¡Sorpréndeme!

Mainpuri Elections : Akhilesh Yadav का Yogi पर तंज, चाचा ऐसा झूला झुलाएंगे की गिर जाओगे| UP Election

2022-11-30 11 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से चुनावी मैदान में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल पर निशाना साधा था। अब पलटवार हुआ है। शिवपाल यादव पर हमले के बाद अब समाजवादी पार्टी अटैकिंग मोड में है। सीएम आदित्यनाथ ने करहल से मैनपुरी के चुनावी मैदान में उतरते हुए शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने शिवपाल यादव को पेंडुलम और फुटबॉल करार दिया। अब इस पर पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमारे चाचा शिवपाल यादव पेंडुलम नहीं झूला है। इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस लिए जाने पर प्रतिक्रिया दी थी।

#MainpuriElection #AkhileshYadav #YogiAdityanath #CMYogi #UttarPradesh #UPElections #Mainpuri #ByElections #SamajwadiParty #BJP #HWNews